बर्षात ने खोली नक्सल प्रभावित सङक निर्माण की पोल ।

पटवध अमिला मोङ से बसुहारी बिहार वार्डर सङक गड्डो में तब्दील ।

मोहन कुमार

गुरमा सोनभद्र ।चोपन व नगवा विकास खण्ड के अति नक्सल प्रभावित सङको की निर्माण गुणवता की पोल इस बर्षात ने खोल दी ।जगह जगह गड्डो में तब्दील जल जमाव से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इसी क्रम में पटवध अमिला मोङ से बसुहारी बिहार वार्डर की दुरी लगभग ६५ किमी कि होगी ।जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी बन बन्धु अधिकांश जातिया निवास करती है। इस सङक के मध्य नरायनडिह कनछ पकरी सिकरी कन्हौरा झरिया चकरिया पिंडारी रानीडिह ब्रह्मोहरी ससनई बसुहारी बिहार के वार्डर तक के पहाङी ग्रामीण अंचल के लोग निवास करते हैं।ऐही एक मुख्य मार्ग से जिला मुख्यालय तक इन आदिवासी बनबन्धुओ को जोङती है।
योगी शासन काल में गड्ढा मुक्त सङक निर्माण के व्दौरान उक्त सङक का निर्माण किया गया था।जो पहली वर्षांत ने ही सङक निर्माण गुणवता की पोल खोल दी।जगह जगह जल जमाव गड्डो में तब्दील सङक अब दुर्घटना को दावत दे रही ।पुरी आवागमन ब्यवस्था चरमरा गयी ।छोटे बङे वाहन पैदल यात्री भी सङको पर जल जमाव पुरा क्षेत्र जलमग्न से सभी लोग इस क्षेत्र के प्रभावित हुए है।
उक्त सम्बन्ध में क्षेत्र के गरीब निरीह लोगों ने जिलाधिकारी से स्थली निरिक्षण करा कर अविलम्ब सङक मरम्मत की माग की है।जिससे आवागमन सुचारु रूप से चालू हो सके।

Translate »