सीएसआर के तहत कोटा गाँव में 103 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण


एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर अनुभाग द्वारा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ए के जाडली और संजीवनी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी एम एम साब्दे के निर्देशन मे परियोजना समीपवर्ती गाँव कोटा में ग्रामीणों हेतु मोबाइल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया I शिविर मे संजीवनी चिकित्सालय के डॉ० बीएस लोधी द्वारा कुल 103 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा लिखी गई और संजीवनी चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा मरीजों को दवा वितरित की गई I इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (मा० सं०) एम सी माझी ने लोगो को स्वस्थ और निरोग रहने की शुभकामना दी और यह भी बताया कि विविध बड़े रोगो से संबन्धित बड़े कैंप परियोजना के अस्पताल मे आयोजित किए जाएंगे, जिसमे से जच्चा बच्चा जागरूकता कैंप का आयोजन दिनांक 27.08.2019 को किया जा चुका है I संक्रामक रोगो से संबन्धित अगला कैंप शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा I जिसकी सुचना आप सभी को समय से दी जाएगी I शिविर मे सीएसआर की टीम से ए के चतुर्वेदी (स०प्र०/मा०सं०), गौरव महतो और देवेश कुमार मौजूद रहे I शिविर का संयोजन ए के चतुर्वेदी (स०प्र०/मा०सं०) द्वारा किया गया I

Translate »