छात्रों ने पीजी की कक्षाएं संचालित कराने व पुस्तकों की प्रतिपूर्ति की उठाई मॉग

ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)स्थानीय राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 प्रमोद कुमार को मंगलवार को छात्र नेताओं ने ज्ञापन सौंपा।कॉलेज के छात्र नेता सौरभ सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में स्नात्तकोतर स्तर कई विषयों की मान्यता इस वर्ष मिली है जिसमें एमकॉम व एमएससी की कोर्सों को लागू किया गया है जो समस्त स्नातक में अध्ययनरत विघार्थीयों के आगामी पीजी में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है,लेकिन उक्त एमकॉम व एमएससी के कोर्सों की सम्पूर्ण अध्ययन की प्रतिपुर्ति के लिए आवश्यक किताबों को भी यथाशीघ्र पुस्तकालय में उपलब्ध कराया जाना चाहिए व कक्षाएं संचालित कराया जाये ताकि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत बना रहे और बैक इम्प्रुवमेन्ट की परीक्षा जल्द से जल्द सुनिश्चित कराया जाये।पुस्तकालय प्रतिदिन संचालित हो व नवीन संस्करणों की किताबों को मॉगाया जाये।छात्रों की मॉगों पर कार्यवाही का आश्वासन प्राचार्य ने दिया।ज्ञापन सौंपते समय छात्र नेता शुभम कुमार सिंह, रमेश कुमार, विशाल यादव, काजल प्रजापति, अमृता कुमारी, प्रियंका मौजुद रहे।

Translate »