
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने सरकार को पत्र भेज की कारवाई की मांग
लखनऊ, 2 सितंबर।, मिर्जापुर मे स्कूली बच्चों को मिड डे मील मे नमक रोटी देने का खुलासा करनेवाले पत्रकार पर पुलिस का उल्टा मुकदमा दर्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने एक बयान जारी कर घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में हुयी यह अनोखी और हैरतअंगेज घटना है जहां व्हिसिलब्लोअर पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार को इस धांधली का खुलासा करने की सजा दे दी गई है जो कतई बर्दाश्त नहीं है।
इस प्रकरण से सूचना निदेशक को अवगत कराते हुए मान्यता समिति अध्यक्ष ने पत्र भेज दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
तिवारी ने कहा कि प्रमुख सचिव गृह व सूचना निदेशक इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों पर अविलंब कारवाई करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में दर्ज मुकदमे को तुरंत वापस लिया जाए।
मान्यता समिति अध्यक्ष ने कहा कि इस पूरे मामले पर स्वयं मुख्यमंत्री जिम्मेदार कर्मियों व शिक्षकों के खिलाफ दंडात्मक कारवाई कर चुके हैं। ऐसे में मिर्जापुर के जिलाधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया जाना मुख्यमंत्री की अवहेलना के सिवाय कुछ नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal