लखनऊ। पुलिस मुख्यालय के लोकार्पण अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – मैं उत्तर प्रदेश पुलिस को इस नए मुख्यालय के लिए हृदय से बधाई देता हूं ।
देश की सबसे बड़ी सिविल पुलिस के पास 82 साल से अपना कोई मुख्यालय नही था । आज का दिन पुलिस के लिए बड़ा दिन है , जब पुलिस का अपना मुख्यालय मिला है ।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने देश के सामने अपने काम की दक्षता को प्रदर्शित किया है ।
कानून का राज हो और सुशाशन को जनता महसूश कर सके , इसके लिए पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है ।
मुझे विगत 2.5 वर्ष में पुलिस के कामो को बहुत नजदीक से देखने का मौका मिला । मैंने देखा कि जिस तरह प्रदेश में बहुत सम्भवनाये है उसी तरह उत्तर प्रदेश पुलिस में भी बहुत छमता है ।
पहले कानून व्यवस्था पर कोई काम नही करता था , पर जब हमारी सरकार ने प्रदेश में निवेश के बारे मे शुरू किया तो कानून व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या थी , पर सरकार व पुलिस के परिश्रम के बाद निवेश भी उत्तर प्रदेश में आया। उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा की गारण्टी दी । जिसके बाद हर बड़ा उद्योगपति उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है ।
मुख्यमंत्री- कानून व्यवस्था को मजबूत करना एक टीम वर्क है ।
आज कंपनियो को विश्वास है , पर यह विश्वास पहले भी दिया जा सकता था , लेकिन राजनीतिक संकीर्णता के चलते किसी ने भी पहले इस पर ध्यान नही दिया ।
हर अच्छे काम को औऱ अच्छा करने की गुंजाइश होती है ।
कुम्भ में मैंने हमेशा कहा कि मुझे अपनी टीम पर भरोसा है ।
मुख्यमंत्री- अभी भी बहुत किया जाना है ।
नई तकनीकी के साथ हमे अपने आप को बदलना होगा । औऱ इसके लिए पुलिस को भी अपना मुख्यालय मिलना चाइए , जो आज मिल गया ।
हमने ats के एक्सटेंशन हमने किया , आपदा के लिए यूपी पुलिस के पास अपनी खुद की 3 ndrf की टीम है ।
पुलिस की ट्रेनिंग के लिए भी बड़े स्तर पर काम हो रहा है ।
हमने मुख्यमंत्री विशिष्ट सेवा मेडल की भी शुरुवात की । साथ ही पुलिस बल के आवासी समस्या को दूर करने के लिए भी हमने काम किया है ।
अभी बहुत कुछ किया जाना है । आज जरूरत है कि हम सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े ।