
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमना गांव के जंगल में शनिवार की सायं तार एवं अन्य उपकरणों को काटकर चोरी कर रहे दो युवकों को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया l बिजली विभाग द्वारा दि गई तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को जेल भेज दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार नधीरा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित बकरीहवा फीडर का बिजली विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार द्वारा लाइनमैन संदीप के साथ भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा था ,तभी नेमना गांव के किसी व्यक्ति द्वारा बिजली के तार एवं उपकरण चोरी किए जाने की सूचना अवर अभियंता को दी गई l मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया l प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि शनिवार की शाम को बिजली विभाग द्वारा नेमना गांव के पप्पू पुत्र छोटक और धरमु पुत्र दयाशंकर को नेमना के जंगल में बिजली के 6 इंसुलेटर और 37 पीस एलमुनियम के कटे हुए तार के साथ पकड़ कर पुलिस को सूचना देकर आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया l बिजली विभाग द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 379, 411, 3/5 ई टी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कराया गया l पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal