मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश।
लखनऊ। मुख्यमत्री उ प्र द्वारा जनपद जालौन में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का किया गया लोकार्पण आज दिनांक 01-09-2019 को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उ प्र द्वारा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मंगरौल तहसील कालपी जनपद जालौन का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के पश्चात् प्रांगण में पीपल का वृक्षारोपण किया गया। ओ पी सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ प्र द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। मुख्यमंत्री उ प्र द्वारा प्रशिक्षु आरक्षियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि एक सप्ताह मे उ0प्र0 पुलिस को दो नये पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय प्राप्त हुए हैं। पुलिस विभाग में अधिक से अधिक पदोन्नति तथा पुलिस प्रशिक्षण में बढ़ोत्तरी की गयी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था एव सुरक्षा को सम्पन्न कराने में उ0प्र0 पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वाराणसी में देश का 15 वॉ अप्रवासी भारतीय दिवस एव लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 सकुशल सम्पन्न कराये जाने पर पुलिस की सराहना की तथा कहा कि प्रदेश में प्रत्येक मण्डल में फारेंसिक लैब बनायी जायेगी। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षुओं से कहा कि जब वह यूनीफार्म में हो उनका एक ही धर्म होता है आमजन की सुरक्षा तथा उनके साथ न्याय करना। इस अवसर पर राज्यमंत्री उ प्र उच्च शिक्षा विज्ञान, श्रीमती नीलिमा कटियार, सांसद भानु प्रताप वर्मा, अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह, उ0प्र0, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण सुजानवीर सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, प्रेम प्रकाश, पुलिस उपमहानिरीक्षक झॉसी परिक्षेत्र, मण्डलायुक्त झॉसी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।