जिम्मेदार अधिकारी परोपकार की भावना से लगकर ‘‘ पोषण अभियान”को अमलीजामा पहनाए,डीएम

सोनभद्र। जिम्मेदार अधिकारी परोपकार की भावना से लगकर ‘‘ पोषण अभियान ‘‘ को अमलीजामा दें। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ ही अन्य सहयोगी विभाग शासन की मंशा के अनुरूप दी गयी जिम्मेदारियों को निभाते हुए जिले के कमजोर बच्चों व गर्भवती महिलाओं को बेहतर सेहत की सेवा करते हुए परोपकारी बनें। जिले स्तर पर स्थापित एनआरसी सेन्टर पर दी जा रही सुविधा का प्रदर्शन बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाय। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पौष्टिक हाटकुक की व्यवस्था शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाय। उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में ‘‘ पोषण अभियान‘‘ के अन्तर्गत जिला पोषण समिति एवं पोषण कन्वर्जेंस से जुड़ें अधिकारियों के साथ आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में कहीं। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत सितम्बर पोषण माह की तैयारी कर ली जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि 01 सितम्बर, 2019 को 01 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराया जाय, 2 सितम्बर को सुपोषण दिवस, 3 सितम्बर को पोषण वाटिका सुदृढ़ीकरण, 4 सितम्बर को सुपोषण स्वास्थ्य मेला, 5 सितम्बर को बाल सुपोषण उत्सव, 6 सितम्बर को पोषण वर्कशाप, 7 सितम्बर को सुपोषण गुंज का कार्यक्रम किया जाय। 9 सितम्बर को किशोरी दिवस, 10 सितम्बर को पोषण रैली, 11 सितम्बर को गृह भ्रमण, 12 को किशोरी प्रभातफेरी, 13 को बाल सुपोषण उत्सव, 14 को आहार संदेश, 16 को ममता दिवस,17 को पोषण फेरी, 18 को गृह भ्रमण, 19 को सुपोषण चौपाल, 20 को बाल सुपोषण उत्सव, 21 को सुपोषण गुंज, 23 को मातृ समिति की बैठक, 24 को पोषण वाटिका, 25 को एनीमिया बचाव कैम्प, 25 को लाडली दिवस, 27 को सुपोषण झांकी, 28 को सुपोषण गुंज, 30 को गोद भराई कार्यक्रम की व्यवस्था पूरी कर ली जाय। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद जिला कार्यक्रम अधिकारी को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि बाल विकास व पुष्टाहार विभाग की सेवाओं में सुधार की जरूरत है, लिहाजा तत्परता से लगकर पोषण माह को सफल बनाया जाय। इस मौके पर सुपोषण अभियान को सफल बनाने सम्बन्धी मौजूद सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0.पी0 सिंह, जिले के प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, बाल विकास परियोजना अधिकारीगण सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।

Translate »