
एनसीएल ने 48 कर्मियों को दी भावभीनी विदाई
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) परिवार ने अगस्त में सेवानिवृत्त हुए अपने 03 अधिकारियों एवं 45 कर्मचारियों के सम्मान में शनिवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। कंपनी मुख्यालय से सेवानिवृत्त हुए 3 कर्मी सीनियर रेवेन्यू इंस्पेक्टर श्री सुरेश प्रसाद सिन्हा, कार्यालय अधीक्षक श्री नाहर सिंह व चालक-सह-मैकेनिक श्री विद्याकर सिंह के सम्मान में आयोजित समारोह में कंपनी के निदेशक (तकनीक/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को इन सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से सीखना चाहिए कि कार्य के प्रति सकारात्मकता बनाए रखते हुए व एक-दूसरे का सहयोग करते हुए कंपनी को और अधिक ऊंचाइयों पर कैसे ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एनसीएल परिवार का हर सदस्य प्रतिदिन महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देता है, जिससे कंपनी निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सेवानिवृत्त सहयोगियों ने भी कार्यक्रम में अपनी-अपनी सेवाओं से जुड़े संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत्त सहयोगियों से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम में उपप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री अर्णव सहाय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कंपनी के सभी कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में भी सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal