ओबरा /सोनभद्र(सतीश चौबे)केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओबरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।मन, मस्तिष्क पर शारिरीक शक्ति का मनोयोग स्वास्थ्य पर निर्भर करता है जिसका प्रभावी संदेश पीएम ने पुरे देश में बड़ी सजगता के साथ रखा और नियमित क्रिया कलापों के संचार में अपने को एक साधक के रुप में बनाने के तौर तरीके को रखा।बड़ी संख्या में केऔसु बल इकाई ओबरा के अधिकारियों और बल सदस्यों ने शपथ ली व फिट इंडिया मूवमेंट को जन-जन तक जोड़ने के लिए बल दिया।इस दिशा में पुरी तत्परता से कार्य करने व परिवार के सदस्यों को भी फिट इंडिया मूवमेंट में जुड़ने के लिए प्रेरित करने की बात सुरक्षा बलो ने कही।कार्यक्रम में मुख्य रुप से केऔसुब के डिप्टी कमानडेन्ट, इंस्पेक्टर आरके सिंह, इंस्पेक्टर आरसी मिश्रा, इंस्पेक्टर महावीर, इंस्पेक्टर प्रेम रंजन, सब इंस्पेक्टर कल्याण राय, महिला निरीक्षक शशि कला इत्यादि पुलिस बल मौजुद रहा।