प्रधानमन्त्री किसान मानधन योजना के तहत विकासखन्ड स्तरीय किसान मेला का बभनी सभागार मे आयोजन।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)

बभनी। विकासखंड के सभागार मे दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय किसान मेला गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे सुनील कुमार सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) बभनी, अशोक कुमार पांडेय स०वि०अधिकारी बभनी ,बिजय भान सिंह स०वि०अ०(सहकारिता)
सुर्यभान प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार बभनी ,नीरज कुमार T.A.C.तकनीक सहायक ,उमाकान्त वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी बभनी , विनोद कुमार बीएमएम,महेश कुमार बीएमएम मनीष शर्मा मिथिलेश पांडेय बी एम एम अशोक कुमार एटीएम अभय श्रीवास्तव एटीएम सुरेश दुबे रामबिलास ग्राम प्रधान समेत काफी संख्या मे महिला पुरुष ग्रामिण किसान उपस्थित रहे। सुनील कुमार सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) ने सभागार मे उपस्थित ग्रामिण किसानो को प्रधानमन्त्री मान धन योजना के बारे मे बिस्तृत ढंग से योजना के बारे मे जानकारी दी सुनील कुमार ने लोगो को जानकारी देते हुये बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण मजदूरों, लघु किसानों, बेसहारा, रिक्शा चालकों, श्रमिक, कूड़ा बीनने वाले लोगों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में शासन द्वारा तीन हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेगा। 18 से 40 वर्ष की उम्र के लोगों को बभनी क्षेत्र के लघु व सीमान्त किसान बभनी राजकीय बीज भन्डार बभनी पर दस्तावेजो के साथ फार्म भरना होगा या सहज जनसेवा केंद्रो पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें निर्धारित उम्र के लोगों की उम्र 60 साल होने के बाद उनको तीन हजार रुपये हर माह पेंशन मिलेगा। इसके लिए उर्म के अनुसार उन्हें हर माह 50 से 200 रुपये जमा करना होगा। बीच में चाहें तो जमा पैसा रिफंड भी हो सकता है।
शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना गरीब, मजदूर व बेसहारा लोगों के बुढ़ापे का सहारा बनेगी। यह योजना गरीब लोगों के लिए संजीवनी साबित होगी। इस योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा, जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये या फिर इससे कम होगी। आयकर दाता नहीं होना चाहिए। पेंशनधारकों की मौत के बाद उनके पति या फिर उनकी पत्नी को 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलेगा। योजना से जुड़ने के बाद ग्राहकों के खाते से हर माह निर्धारित रकम कटती रहेगी। 60 साल के बाद पेंशन मिलने लगेगी।

Translate »