चोपन विकासखंड के कई परिषदीय विद्यालयों का सांसद ने किया निरीक्षण

डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)चोपन विकास खण्ड के प्राथमिक व उच्च विद्यालय बभनमरी का निरीक्षण शुक्रवार की दोपहर बारह बजे सासंद पकौड़ी लाल कोल ने किया,निरीक्षण के पश्चात बिद्यालय की दुर्दसा पर बीएसए फटकार लगाते हुए कहा की पूरे इस विद्यालय की मरम्त कराएं और पूर्ण विद्यालय साफ व स्वच्छ होना चाहिए|जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग से आठ किमी सुदुर जंगलों मे बच्चों की शिक्षा के लिए यह विद्यालय 2002 मे बना उसके बाद इस बिद्यालय का हाल जाने कोई भी शिक्षा अधिकारी नही आया,बिद्यालय की छत से लेकर फर्स तक टुटी हुई है, बिद्यालय मे मौजुद शौचालय में कोई भी बच्चा नही जाता , ताज्जुब तो तब हुआ जब सांसद से विद्यालय की शिक्षिका ने कहा की हम पानी कम पीते है की शौचालय का इस्तेमाल करना पड़े,जिससे हमारी तबीयत हरदम खराब रहती है,बिद्यालय मे खराब शौचालय के लिए कोटा ग्राम प्रधान को कई बार पत्रक दिया जा चुका और विभागिय सुचना भी दी गई परन्तु शौचालय नही बन पाया|सांसद के द्वारा उच्च शिक्षा से पुरस्कृत बीएसए गोरखनाथ पटेल ये पुछा आप कभी बभनमरी गए है बोले हॉ, कहॉ पड़ता है बोले रावर्टसगंज में,इस पर सासंद महोदय ने फटकार लगाते हुए कहा जब आपको अपने विद्यालय के बारे में नही पता तो बिद्यालय कैसे बिद्यालय दुरुस्त होगा साथ ही सासंद ने बीएसए को कहा की दो दिन के भीतर स्थलीय निरिक्षण करके बिद्यालय की समस्या दुर करें अगर बजट की समस्या आती है तो पत्र लिखे जिलाधिकारी से मिल कर बिद्यालय की मरम्मत के लिए बजट की समस्या को दुर कर प्राथमिकता से बिद्यालय बनाया जाएगा,विद्यालय में बने एमडीएम तहरी का निरिक्षण कर स्वाद भी चखा|वही दुसरी तरफ सांसद बनने के बाद बभनगरी गए तो मौजुद जनता से अपनादल की सदस्यता ग्रहण करने की बात कही|इस दौरान जिला सदस्यता प्रभारी रमाशंकर पटेल,राष्ट्रीय सचिव व्यापार सभा ज्यूत नरायण पटेल,जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, नवनीत सिंह,रामनरायन कनौजिया,संतोष सिंह,विशम्भर खरवार आदि लोग मौजुद रहे|

Translate »