सोनभद्र। जुगैल थाना इलाके के टापू ग्राम पंचायत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ एक माँ अपने अवैध सम्बंध को छिपाने के लिए प्रेमी के साथ मिल 6 वर्षीय बेटी की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार टापू गांव के शक्ति चौरा टोला निवासी रामगुलाम अगरिया की पत्नी का अवैध सम्बन्ध गांव के एक व्यक्ति अखिलेश अगरिया से था। बीती रात सविता अपने रिश्ते में लगने वाले जेठ के घर गयी थी। देर रात होने पर मां के घर नही पहुचने पर 6 वर्षीय बेटी फुलबसिया खोजने अखिलेश अगरिया के घर पहुच गयी। जहाँ वह अपनी मां को अखिलेश के साथ सन्दिग्ध अवस्था मे देख लिया। दोनो प्रेमी अपने अवैध सम्बन्ध को छिपाने के लिए बच्ची को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। बेटी और पत्नी घर पर नही होने पर वह गांव में दोनो को खोजने निकल गया । जहाँ उसकी पत्नी शराब के नशे में गिरी पड़ी मिली लेकिन उसकी बेटी नही मिली। आज जंगल मे 6 वर्षीय फूल बसिया का क्षत विक्षत शव मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक यूपी सिंह ने हत्यारोपी प्रेमी अखिलेश अगरिया और मृतक फुलबसिया की मां सविता को गिरफ्तार कर लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal