डाला से ओबरा को जोड़ने वाला ओबरा-डाला संपर्क मार्ग बदहाल

डाला(सोनभद्र)स्थानीय बाजार के डाला से ओबरा को जोड़ने वाला ओबरा-डाला संपर्क मार्ग बदहाल स्थिति में पहुंच गया है।

सड़क में तमाम ब्रेकर के साथ जगह-जगह बने गड्ढे हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं।एक किलोमीटर सड़़क के जिम्मेदार सीमेंट कंपनी किसी बडे हादसे का इंतजार कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डाला-ओबरा सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बरसात में इन गड्ढों में पानी भर जाने से मुसीबत और बढ़ गई है।जिसे आटो चालक स्वयं के खर्च से भरने कि जुगत में लगे हुए हैं। कारण वाहन चलाने में जरा सी चूक गंभीर हादसे का कारण बन सकती हैं।बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व उक्त मार्ग का मरम्मत पीडब्ल्यूडी विभाग से कराया जा रहा था लेकिन तत्कालीन जेपी सिमेंट कंपनी के अधिकारियों द्वारा यह कहकर काम रोक दिया गया कि एक किलोमीटर सड़क कंपनी की जमीन के दायरे में है जिसको बनवाने की जिम्मेदारी स्वयं कंपनी की है उसके बाद जेपी कंपनी द्वारा उक्त सिमेंट यूनिट को अल्ट्राटेक सिमेंट के हाथों बिक्रय कर दिया गया तब से सडक़ मरम्मत नहीं किया जा रहा है।जबकि प्रतिदिन हजारों से अधिक लोगों का आवागमन इस मार्ग से होता है सबसे अधिक सिमेंट कंपनी के वाहन उक्त सडक़ पर चलते हैं। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि सड़क की हालत सुधारने के लिए सिमेंट कंपनी के प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि जल्द सड़क की हालत नहीं सुधारी गई तो क्षेत्र के लोग सडक़ पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।इस दौरान टेम्पो चालक बजरंगी गुप्ता, रतन, राजा,कल्लु छोटु समेत आध दर्जनो लोग मौजुद रहे|

Translate »