लखनऊ।
प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि शासन के संज्ञान में आया है कि मुख्य अभियन्ता वाराणसी क्षेत्र लोक निर्माण विभाग वाराणसी के कार्यालय में एक ठेकेदार द्वारा आज दिनांक 28 अगस्त, 2019 को आत्महत्या कर ली गयी है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार द्वारा की गयी आत्महत्या की घटना में लोक निर्माण विभाग को ठेकेदार द्वारा की गयी आत्महत्या की घटना में, लोक निर्माण विभाग वाराणसी के कार्मिकों की भूमिका आदि की जांच के लिए सचिव, लोक निर्माण विभाग श्री समीर वर्मा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय समिति का गठन किया है। समिति में श्री राज मित्तल प्रमुख अभियन्ता (परिकल्प एवं नियोजन) लो0नि0वि0 व श्री सत्येन्द्र कुमार, वित्त नियंत्रक, लो0नि0वि0 उ0प्र0 लखनऊ को नामित किया गया है।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग द्वारा त्रिस्तरीय जांच समिति को निर्देश दिये गये हैं कि समिति द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुसंगत अभिलेखों के परिशीलन के उपरान्त अपनी तथ्यात्मक जांच आख्या दो दिन के भीतर शासन को उपलब्ध करायी जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal