
मध्यप्रदेश
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र की समर्पिता महिला समिति ने 170 जरूरतमंद बच्चों को स्कूली बैग की सौगात दी है। समर्पिता महिला समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती श्वेता सुमन के नेतृत्व में समिति की टीम ने मंगलवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय, जैतपुर में यह स्कूल बैग वितरण किया। साथ ही, समिति की सदस्याओं ने सभी बच्चों को पौष्टिक बिस्कुट भी दिए।
समिति की सदस्याओं ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया और कहा कि स्वच्छता सबसे पहले स्वयं से ही शुरू होती है। हमें अपने शरीर, घर, विद्यालय एवं आस-पास की नियमित सफाई रखनी चाहिए।
बच्चों की नियमित पढ़ाई और उनकी परीक्षाओं में सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से समर्पिता महिला समिति ने ये स्कूल बैग दिए। स्कूल बैग बांटने में समर्पिता महिला समिति की श्रीमती निरू झा, श्रीमती अमिता वर्मा एवं श्रीमती रागिनी सिन्हा सहित अन्य सदस्याओं ने योगदान दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal