सोनभद्र। अनपरा से सटे यूपी- एमपी बार्डर पर स्थित एमपी के सिंगरौली में स्थित सेपियंट इंटरनेशनल एकेडमी खनहना में स्कूल बस बैक करते समय दबकर 2 बच्चों की मौत हो गई।दोनों बच्चे एक ही घर के थे।
घटना के तत्काल बाद दोनों बच्चों को एनसीएल के चिकित्सालय सिंगरौली में इलाज के लिये ले जाया गया।जहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कक्षा छः के छात्र आदित्य श्रीवास्तव पुत्र गोपाल श्रीवास्तव 12 वर्ष निवासी अनपरा एवं कक्षा चौथी की छात्रा आदिति श्रीवास्तव पुत्री गोपाल श्रीवास्तव 10 वर्ष निवासी अनपरा की स्कूल बस बैक करते समय दबकर मौत हो गई।बच्चों के मामा अविनाश श्रीवास्तव स्कूल में बच्चों को लेने आये थे, लेकिन बस की चपेट में आने से दोनों बच्चों को मौत हो गई एवं मामा को भी चोट आई है।घटना के बाद से ही स्कूल परिसर में सन्नाटा पसर गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal