सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के कृति महिला मंडल ने सोमवार को अपनी उपाध्यक्षा श्रीमती विमला प्रसाद को भावभीनी विदाई दी। एनसीएल के केंद्रीय उत्खनन प्रशिक्षण संस्थान (सीईटीआई) में कृति महिला मंडल एवं एनसीएल मुख्यालय की ज्योत्सना महिला समिति द्वारा श्रीमती प्रसाद के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि और उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती नीलू ठाकुर एवं श्रीमती पिंकी प्रसाद बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं।
श्रीमती संगीता सिन्हा ने कृति महिला मंडल की सदस्याओं की ओर से श्रीमती प्रसाद को सम्मान चुनरी पहनाई और उनके भावी जीवन में सफलताओं, अच्छे स्वास्थ्य, स्मृद्धि एवं उज्जवल भविष्य हेतु कृति महिला मंडल की ओर से शुभकमनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह समस्त कृति महिला मंडल परिवार के लिए बेहद गर्व की बात है कि श्रीमती प्रसाद बीसीसीएल की प्रथम महिला बनकर एनसीएल से विदा हो रही हैं और लगभग डेढ़ साल तक उनके साथ शानदार समय गुजारने के बाद कृति महिला मंडल के लिए उन्हें विदाई देना एक बेहद भावुक पल है।
श्रीमती प्रसाद ने अपने भावुक विदाई संबोधन में कहा कि कृति महिला मंडल परिवार के साथ समय गुजारना उनके जीवन का एक यादगार दौर रहा है, जिसे वे आजीवन नहीं भुला पाएंगी। एनसीएल में बिताए शानदार पलों के लिए कृति महिला मंडल की सदस्याओं को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि भौगोलिक रूप से भले ही वे कृति महिला मंडल परिवार से दूर रहेंगी, लेकिन दिल से हम सभी लोग एक साथ रहेंगे।
कार्यक्रम में कृति महिला मंडल एवं उससे संबद्ध महिला समितियों की वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित थीं।