उत्तर प्रदेश।
शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में भयानक सड़क हादसे मेें 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे है। उपचार के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रोजा थाना इलाके में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने टेंपो और मैजिक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सड़क पर चीख पुकार मच गई. हादसे में करीब 15 लोगों ने अपने जानें गवां दी।
आनन-फानन में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है. इस सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले का संज्ञान लिया साथ ही घायलों से उपचार और उचित मुआवजे के संबंध में जिलाधिकारी को निर्देश दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal