सोनभद्र । नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सोमवर को ड्रेस वितरण कार्यक्रम किया गया ।बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा एव मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत रावत द्वारा दिया गया।
विद्यालय में कुल 150 छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरण किया गया। भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने वहाँ मौजूद छात्र-छात्राओ को मन लगा कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। जिससे अपना भविष्य एवं विद्यालय का भी नाम रोशन करें ।वहीँ अध्यक्ष ने अध्यापकों को भी निर्देशित करते हुए कहा की छात्र-छात्राओं को विषयवार पढ़ाया जाए। साथ ही घर पर पढ़ाई के लिए होमवर्क जरूर दिया जाए व दूसरे दिन उस होमवर्क का जांच अवश्य किया जाए ।
तथा जबतक बच्चों को उस पठन -पाठन के विषय में पूरी तरह से जानकारी हो जाए तभी दूसरे विषय को पढ़ाया जाय ।जिससे उन बच्चों को विषय वार जानकारी अत्यंत जरूरी हैं। जिसको गम्भीरता पूर्वक आप लोगो को लेकर पठन -पाठन कराए। वहीँ अध्यक्ष ने बताया कि बच्चे गुरु पर निर्भर होते हैं, उनका भविष्य जिसकी ज़िमेदारी आप को ईमानदारी पूर्वक निभाना चाहिए। जिससे उनका भविष्य हम आप की तरह उत्तम व मजबूत बने ।वही श्री अध्यक्ष ने बताया कि मेरा भी पठन -पाठन सरकारी स्कूलों से हुआ है। जिसको लेकर हम गौरवांवित महसूस करते हैं। वही अजीत रावत ने मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के अंतर्गत विद्यालय अपने आप को स्वच्छ एवं स्वस्थ मस्तिक से पढ़ाई करे ,विद्यालय में नियमित रूप से आये शिक्षा से ही आपका भविष्य उज्जवल होगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापिका उर्मिला सिंह , राजेश सिंह, अमन वर्मा , जमाल अहमद, शमा , अफरोज, नीलम सिंह , प्रीति गुप्ता, प्रिया आदि अध्यापिका एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal