
दुद्धी।(भीमकुमार) श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही सभी भक्तिरस में डूब गये। जन्म लेते ही घंटों और शंखनादों से चारों तरफ का वातावरण गुंजायमान हो गया। श्रीकृष्णा जन्मोत्सव को लेकर जगह-जगह झांकियां सजाई गई। जिसे देखने वाले श्रृद्धालुओं की भीड़ लगी रही। दुद्धी के संकट मोचन मंदिर व कस्बे में रामनगर, माँ काली मुहाल,पंचदेव मंदिर मुहाल, ब्लाक क्षेत्र के समस्त गाँव धनौरा,मलदेवा,जाबर,खजूरी,डूमरडीहा,बिडर,गुलालझारिया, झारोखुर्द,रजखड़,दुमहान सहित समस्त गांव में सजी झांकियां बस देखते ही बन रही थी।

श्री संकट मोचन मंदिर में चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अन्तर्गत भगवान श्रीकृष्ण का जन्माष्टमी महोत्सव जोर-शोर से मनाया गया। प्रातः से ही बृजविलास प्रभु द्वारा भगवान श्री कृष्णा की जन्म लीला पर बताया गया। तदोपरान्त भजन कीर्तन के बाद भगवान श्री राधा कृष्णा व गौर निताई की आकर्षक प्रतिमा का श्रंगार कर भक्तों द्वारा भगवान का कलश अभिषेक किया गया। एवं भगवान को 56 भोग अर्पण किए गए। जैसे ही रात्रि 12 बजेगा, श्रीकृष्ण का जन्म होते ही घण्टे- घडियाल ,मृदंग ,शंक की मधुर लहरियों व भक्तों की जय-जय कार व आतिशबाजी से मंदिर को गुंजायमान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में भक्तों को फलहारी व माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया।
वहीं, कोतवाली दुद्धी श्री हनुमान मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य झांकी सजाई गई, एवं आकर्षक सजावट को देखकर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। भजन संध्या के कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने देर रात तक श्रीकृष्ण के भजनों एवं बधाई गीतों की प्रस्तुति दी। देर रात तक चले कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
इसके अलावा रामनगर, चुटकाई बहरा, डीहवार बाबा रोड, पंचमुखी मंदिर ,शिवाला मंदिर,श्री राधा कृष्ण मंदिर,प्राचीन हनुमान मंदिर, धनौरा के प्राथमिक विद्यालय,हुलास गुप्ता के निवास स्थान,धनौरा रेलवे गेट समीप अंजनी जायसवाल लल्लू के निवास स्थान के साथ नगरो कस्बो तथा गांवो में स्थित श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उपवास रख कर अपने-अपने घरो में देवकीनंदन, कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal