बभनी/सोनभद्र (विवेकानंद/अरुण पांडेय)बभनी क्षेत्र के तमाम मंदिरों में सभी भक्तों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं सभी श्रद्धालु जोर-शोर से अपने श्रद्धाभाव से जन्मोत्सव की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस बात की कोई परवाह नहीं है सभी महिलाओं बच्चों को बरसात के महीने में कीड़ों-मकोड़ों का भय बना हुआ है। अत्यंत पीछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां कुछ जगह महीनों बिजली नसीब नहीं होती तो कहीं आज जहां है भी तो बिजली के आंख मिचौली का खेल जारी है जिसके कारण घंटों से बिजली बंद होने के कारण लोगों में चिंता का विषय बना हुआ है संपर्क के माध्यम से पता चला कि क्षेत्र के कुछ मंदिरों में जनरेटर की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण लोग टार्च लार्नटेन व अन्य छोटे छोटे उपकरणों से कन्हैयाजी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मना रहे हैं। आखिर कब तक खुलेंगी बिजली विभाग के जिम्मेदारों की आंखें?
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal