
एजेंसी नई दिल्ली। पाकिस्तान को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टाक्स फोर्स (एफएटीएफ) की क्षेत्रीय इकाई एशिया पेसिफिक ग्रुप (एपीजी) ने उसे ‘काली सूची में’ डाल दिया।
एपीजी की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अपने कानूनी और वित्तीय प्रणालियों के लिए 40 मानकों में से 32 को पूरा करने में विफल रहा है. इसके अलावा टेरर फंडिंग के खिलाफ सुरक्षा उपायों के लिए 11 मापदंडों में से 10 को पूरा करने में पाकिस्तान विफल साबित हुआ है।
बता दें कि पाकिस्तान पहले से ही FATF की ग्रे लिस्ट में था और उसपर आतंकी संगठनों पर एक्शन लेने का भारी दवाब था। ऑस्ट्रेलिया के कैबनरा में पाकिस्तान से जुड़ी म्युचुअल इवेल्यूशन रिपोर्ट यानी MER को पेश किया गया। इस रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान ब्लैकलिस्ट हो गया। ब्लैक लिस्ट होने के बाद अब पाकिस्तान को दुनिया में कर्ज पाना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान टेरर फंडिंग पर अपने ऐक्शन प्लान को पूरा करने में विफल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal