सोनभद्र/खलियारी(रविकांत पांडेय)मांची थाना क्षेत्र सुअरसोत चौकी में आज लगभग 8:00बजे जानकारी के अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति अपनी बकरी चराकर जंगल से आ रहा था कि सुअरसोत चौकी के करीब आते ही गांव के ही कुत्ते जो चौकी परिसर में रहते है ,दो बकरी के बच्चे को पकड़ लिए और मार दिए। जिससे गांव के ही कुछ बच्चे कुत्तो को मारने लगे। तब वह कुत्ते चौकी परिसर में घुस गए। उसी वक्त पी एस सी के जवान लाठी -डंडे से बच्चों को मारने लगे। जिसमे पप्पू 20 वर्ष,बिट्टू 22 वर्ष,अशोक 28 वर्ष घायल हो गए ।तब ग्रामीणों ने तीस -चालीस की संख्या में आकर चौकी के गेट पर पुलिस और पी एस सी से बात करने लगे। तभी कुछ मनबढ़ किस्म के ग्रामीण आ गए जो चौकी में पथराव करने लगे। जिसमे एक पी एस सी का जवान घायल हो गया ।मांची थाना प्रभारी अरविन्द सिंह यादव ने बताया कि सुअरसोत चौकी में तैनात पी ए सी 20वीं बटालियन के जवान निर्भय सिंह का सर फटा है। पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गयी है, बल्कि ग्रामीणों ने ही हाथ में लाठी -डंडा लेकर चौकी पर आकर बवाल करने लगे। जिसमें एक पी एसी का जवान को चोट लगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal