फाइल फोटो चन्द्रयान
सोनभद्र/दिनांक 22 अगस्त,2019। जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचन्द यादव ने जिले के राजकीय/अशासकीय, सहायता प्राप्त इण्टर कालेज, माध्यमिक विद्यालय एवं प्रधानाध्यापक जूनियर हाईस्कूल के प्रभारियों को सूचित किया है कि प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार व शिक्षा निदेशालय के पत्रों के क्रम में माह सितम्बर,2019 के प्रारंभ में प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा इसरो के नियंत्रण कक्ष, इसरो टेलीमैट्री, ट्रेकिंग एण्ड कमाण्ड नेटवर्क, बंगलूरू में चन्द्रयान-2 को चन्द्रमा की सतह पर उतरते हुए देखा जायेगा, उस कार्यक्रम में प्रत्येक राज्य व केन्द्रशासित प्रदेष के दो विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा, जो प्रधान मंत्री जी के साथ इस कार्यक्रम के साथ रहेंगें। इन विद्यार्थियों का चयन लिंक क्विज कम्पटीशन के माध्यम से किया जायेगा। उक्त क्विज में कक्षा-8 से 12 तक सभी छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता सकता है तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। यह प्रतियोगिता कक्षा-8 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु आयोजित की जायेगी, लिहाजा जिले के सभी इण्टर कालेज व हाई स्कूल व कक्षा 8 के प्रधानाचार्यों अपने-अपने स्कूलों के इच्छुक विद्यार्थियों को क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करायें।