गुरमा/ सोनभद्र।रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के रेड़िया के ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन ,ग्रामीणों ने नारा लगाते हुए रावर्टसगंज ब्लॉक में शामिल करने की की मांग। रावर्टसगंज विकासखंड के रेडिया गांव में ग्राम प्रधान सुनील सिंह गौड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की कि हमें तत्काल रावर्टसगंज ब्लॉक में जोड़ दिया जाए
तथा रावर्टसगंज तहसील के अंतर्गत ही रखा जाए यह कार्रवाई मनमानी ढंग से हुई है हमें अलग क्यों किया जा रहा है इसका जवाब ग्रामीणों ने मांगा ग्रामीणों का कहना है कि जब हमें कोई असुविधा नहीं है हम रावर्टसगंज तहसील में ही रहना चाहते हैं तो हमें इस प्रकार से अलग करने का अधिकार किसे मिल गया की मनमानी तरीके से हम लोगों को तहसील से अलग किया जा रहा है हम ग्रामीणों की मांग है कि हम रावटसगंज के तहसील के हिस्सा हैं और भविष्य में भी बने रहेंगे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन से निवेदन किया कि हमें अलग अलग न किया जाए कुछ बुजुर्गों का कहना था कि अलग की बात तो मांग की जाने पर होती है हम ग्रामीणों ने कभी इस प्रकार की कोई मांग नहीं की फिर मुझे क्यों अलग किया जा रहा है सोन नदी को बॉर्डर लाइन बनाकर सोन नदी के उत्तरी क्षेत्र को रावर्टसगंज में रखने की मांग उठाई गई ।इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनील सिंह गौड़ गुड्डू मौर्य आनंद साहनी मुन्नी देवी वार्ड मेंबर रामपति लल्लू साहनी शिव कुमार गौड़ सहित काफी संख्या में लोग इकट्ठा रहे