बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय थाना क्षेत्र के नेमना गावँ में सोमवार की सायँ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से तीन लोग झुलस गए जिसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायलो का इलाज चल रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेमना गावँ के टोला धौरहवा की फूलमती पत्नी रामरतन 45 वर्ष और उनकी दो बेटियां अनिता 22वर्ष,संगीता 13 वर्ष सरकार द्वारा मिले अपने आवास पर थी कि सोमवार की सायँ तेज बारिश गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट मे आ जाने से फूलमति की मौके पर मौत हो गई और दो घायल हो गई। सूचना पर पहुचे ग्राम प्रधान सीताराम ने घायलों को एनटीपीसी रिहंद के धन्वंतरि चिकित्सालय भेजवा दिया और तहसीलदार दुद्धि और क्षेत्रीय लेखपाल को सूचित किया ताकि शासन से घायलों का दवा उपचार हो सके तथा मृतक के परिजनों को क्षति पूर्ति मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal