दुद्धी/सोनभद्र(भीम कुमार)सहारनपुर के पत्रकार आशीष सिंह एवं उनके भाई की गोली मारकर हत्या करने की सूचना से स्थानीय पत्रकारों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है| इसके अलावा सरकारी चैनल की न्यूज एंकर नीलम शर्मा की निधन से शोकाकुल पत्रकारों ने दुद्धी प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु अग्रहरि की अध्यक्षता में एक आपात बैठक की | घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए घटना की तीखी निंदा की| बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ मृतक पत्रकार एवं उनके भाई के आश्रितों को फौरी तौर पर पचास-पचास लाख रुपया मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की| इसके पश्चात मृतक के प्रति शोक सभा आयोजित करके ईश्वर से आत्मा को शांती एवं परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की विनती की| इस मौके पर उपेन्द्र तिवारी,प्रमोद कुमार रवानी,शमीम अंसारी,देवेश मोहन,जितेन्द्र अग्रहरि,दीपक जायसवाल,भीम कुमार,राकेश गुप्ता,इब्राहिम खां,सुशील गुप्ता,विमल यादव,रमेश यादव आदि पत्रकार उपस्थित रहे|