सदर विधायक के गांव में पात्रों को नही मिल रहा राशन

दुद्धी/सोनभद्र(भीम कुमार)तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोलवा-हीरचक गाँव में लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन नही मिल पा रहा है। जिससे आदिवासी बाहुल्य इस गांव के लोगों में काफी आक्रोश है।विदित हो कि यह गांव सदर विधायक भूपेश चौबे का पैतृक गाँव है।यहां के लोगों को विगत 6 महीने से राशन नही मिल पा रहा है।किसी किसी का राशन कार्ड भी अपने पास रिटेलर रख लेता है।इस सन्दर्भ में तहसील दिवस मे भी प्रार्थना पत्र दिया गया है।लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई।भरतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि व डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी जब पार्टी की सदस्यता कराने के लिए उस गांव में पहुंचे तो लोगों ने अपनी व्यथा सुनाई।एक आदिवासी शारदा ने जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन लगाया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।गांव की जसोइया देवी को सात महीने से राशन नही मिला है।इसी प्रकार रूपवन्ति देवी व रजकलिया देवी को 2 महीने से राशन नही मिला है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र लाभार्थियों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की है।

Translate »