सोनभद्र।पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में युवा भारत/ भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वाधान में रविवार को सहिजन कला, चुर्क रावट॔सगंज में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर एक नई निःशुल्क योग कक्षा की शुरुआत की गई ।
इस दौरान योग शिक्षक की जिम्मेदारी सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर रामलीला मैदान चुर्क से प्रशिक्षण प्राप्त नीलेश को दिया गया। योग कक्षा शुरू कराने में युवा भारत जिला प्रभारी आशीष व महामंत्री सकट मोचन का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने नई योग कक्षा के लिए अपनी तरफ से योग साधको को बैठने के लिए 10 दरियों की व्यवस्था करने की घोषणा किया।
इसके बाद सभी योग समिति के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि योग एक ऐसा माध्यम है, जिससे मनुष्य स्वस्थ रहते हुए अपने जीवन को पूर्ण कर सकता है । योग से न सिर्फ शारीरिक ,मानसिक बल्कि आर्थिक लाभ भी है क्योंकि मनुष्य तमाम प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होने के कारण डॉक्टरों के पास जाता है और उसमें लाखों रुपया खर्च कर देता है। अगर वह नित्य योग करें तो निश्चित तौर पर उसे किसी भी डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह स्वस्थ रहते हुए अपने दिनचर्या के कार्यों के साथ-साथ अपने ऑफिस के कार्यों को भी कुशलता पूर्वक कर सकता है ।इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन के लिए सुबह योग करना चाहिए। किसी भी मनुष्य का सबसे बड़ा साथी ना उसकी पत्नी, ना बच्चे ,ना अभिभावक होते हैं , बल्कि उसका सबसे बड़ा साथी उसका शरीर होता है ,अगर शरीर स्वस्थ रहेगा तो आपको सभी लोगों का साथ मिलता रहेगा ।ऐसे में सुबह-सुबह 1 घंटे योग के लिए जरूर निकालें और स्वयं स्वस्थ रहें समाज को स्वस्थ रखें परिवार को स्वस्थ रहे।कार्यक्रम में योग समिति के जिला संगठन मंत्री विनोद कुमार,भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार , किसान सेवा समिति के संगठन मंत्री मोहर देव के अलावा प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश, सुरेंद्र नाथ, धनंजय, अखिले ,जनार्दन कमलेश, विमलेश के साथ-साथ काफी संख्या में गांव के बच्चे ,बुजुर्ग महिलाएं ,बहने सम्मिलित हुई ।