
उड़ीसा।(पुष्पांजलि देवांगन)
नुआपाड़ा जिला। कोमना ब्लॉक कुरूमपुरी के SBI के कस्टमर सर्विस पाइंट CSP मे ग्राहक को ठगी मामले में नुआपाड़ा पुलिस 10 लाख से ज्यादा नोट रिकवरी किए हैं ! कोमना ब्लॉक कुरूमपुरी एरिया के कुछ ग्रामीण लोगों को CSP पॉइंट में रुपया जमा करने और निकालने (withdraw) के नाम से कुरूमपुरी एसबीआई सीएसपी (SBI CSP) के दसारथी सुनानी नामक एक युवक ने लाखों रुपया धोखा धड़ी करके फरार हो गया था ! पिछले जुलाई महीना 15 तारीख को लालू सवर के साथ और 14 कस्टमर दसारथी सुनानी के विरुद्ध लखना थाना में रिपोर्ट दर्ज किया था ! बैंक कस्टमर के FIR मुताबिक नुआपाड़ा एसपी स्मिथ पी परमार ने एक टीम बनाया और छत्तीसगढ़ के दुर्ग रायपुर और पूरी में छानबीन करके 10 लाख 4300 रुपया जपत कर बाकी ठगी कंप्यूटर, प्रिंटर के साथ बहुत सारे आधार कार्ड बैंक पासबुक को बरामद करके ठगी दसारथी सुनानी को गिरफ्तार किया बोलकर एसपी पत्रकार सम्मिलनी में सूचना प्रदान किए हैं !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal