दुद्धी-(भीमकुमार) दुद्धी प्रेस क्लब की बैठक शुक्रवार की शाम निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इसके जरिये नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार विष्णु अग्रहरी को अध्यक्ष व जितेंद्र अग्रहरी को महामंत्री पद पर मनोनीत किया। कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक उपेंद्र तिवारी, संरक्षक मंडल में प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी, शमीम अंसारी, विष्णु कांत तिवारी, उपाध्यक्ष पद पर दीपक जायसवाल,सहसचिव राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष देवेश मोहन, ऑडिटर रमेश यादव, तथा सूचना मंत्री के रूप में भीम जयसवाल का मनोनयन हुआ। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य सुशील गुप्ता, विमल यादव,इब्राहिम खान बने। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विष्णु अग्रहरी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे इस पद पर चुनकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं इस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा तथा दुद्धी प्रेस क्लब को आगे बढ़ाने तथा इस कार्यकाल को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने समस्त पदाधिकारी व सदस्य लोगों के साथ मिलकर कार्य करूंगा। मैं पत्रकारिता धर्म को निभाते हुए दुद्धी प्रेस क्लब को एक नए आयाम तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal