सोनभद्र।बभनी ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी के प्रांगण में शुक्रवार को अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरीराम चेरो ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामायण प्रसाद द्वारा किया गया।कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।विधायक हरीराम चेरो ने विकास खंड में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाली अनुसूचित जनजाति की 197 छात्राओं को अपने कर कमलों द्वारा निःशुल्क साईकिल वितरण किया।उन्होंने अपने संम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार गरीबों, असहायों की मसीहा है।गरीब बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें, इसके लिए सरकार उनके लिए निःशुल्क ड्रेस, पुस्तक, जूता की व्यवस्था कर रही है।शिक्षा से ही विकास सम्भव है ।शिक्षक समाज सुधारक होता है ,इसलिए पद की गरीमा बनाए रखे।खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया, और विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी।पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनी की छात्राओं द्वारा कर्मा नृत्य की प्रस्तुति किया गया।कर्मा नृत्य मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बना रहा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक सह समन्वयक जगरनाथ प्रसाद,संतोष यादव, न्याय पंचायत प्रभारी विनोद कुमार, संदीप सिंह,मोबिन अहमद,चंद्रजीत, सुर्य प्रकाश सिंह, मु.आरिफ,मसूद अहमद,अफजल अहमद ,के के सिह,गणेश कुमार जयसवाल, अर्जुन गुप्ता,जवाहर जोगी, राजनरायन ,उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुमित ओझा ने किया।
मिशन नया सवेरा के तहत चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चो को विधायक ने किया पुरस्कृत
बभनी।मिशन नये सवेरा के तहत ब्लाक स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र एव छात्राओं को दुद्धी विधायक हरी राम चेरो ने प्रणाण पत्र और मेडल वितरित किया गया ।ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता मे प्राथमिक स्तर बालक वर्ग मे करियवलेवा से कुन्दन प्रथम,सडकटोला से राहुल द्वितीय ,खोतोमहुआ से अजीत सिह तृतीय बालिका वर्ग मे घघरी से कृति प्रथम,जौराही से सन्धया सिह द्वितीय,बभनी की कविता तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक बालक वर्ग मे अधौरा का अवधेश प्रथम,डुभा से रामकुमार ,चपकी का देवेश कुमार बालिका वर्ग मे असनहर की लीलामती चपकी से रिती कुमारी ,महुआदोहर से कौशल्या तृतीय स्थान प्राप्त की थी। सभी छात्राओं को दुद्धी विधायक हरी राम चेरो द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल वितरित किया गया ।