दुद्धी।(भीमकुमार) विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महुली में गुरुवार की शाम 4:00 बजे एक व्यक्ति ने पारिवारिक अंतरकलह से ऊबकर से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। मृतक राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में अस्थायी तौर पर सफाई कर्मी का काम करता था। 35 वर्षीय मोनू पुत्र जुगनू शराब का आदी था। स्वतंत्रता दिवस के दिन वह सुबह ही कच्ची शराब का सेवन किया और घर पहुंचकर अपने परिवार से झगड़ा करने लगा। इस बीच उसने नशे की हालत में घर में रखें कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। परिजन उसे लेकर शक्तिनगर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का अंत्य परीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal