
—अनिल बेदाग—
मुंबई । पृथ्वी की सुरक्षा के सफर में एक और छलांग। पर्यावरण की चिंता में ठोस कदम तो उठाने ही होंगे। ईशा गुप्ता ने भी ऐसा ही कदम उठाया है। इंस्टाग्राम पर पर्यावरण को लेकर उठाए गए ठोस कदमों से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज़ को देखकर कहा जा सकता है कि वह पर्यावरण संरक्षण को लेकर कितनी चिंतित हैं। इसी कारण उन्हें पृथ्वी संरक्षण पर जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित एक फुटबॉल गेम ‘मेबल ग्रीन कप’ के लिए आमंत्रित किया गया था। ऐसा बताया जा रहा है कि यह मैच रियल मैड्रिड और अस रोमा के बीच होगा, जिसे ईशा गुप्ता अटेंड करने जा रही हैं। यहां वह न केवल विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करेंगी बल्कि जलवायु परिवर्तन और इसके परिणामी चुनौतियों पर भी प्रकाश डालेंगी। ईशा गुप्ता ने इस बारे में बात करते हुए कहा- “पहली बार, एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेल, जो मेरा सबसे पसंदीदा खेल है और जो पर्यावरण के मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जाएगा, वहां आमंत्रित किया जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal