ओबरा /सोनभद्र(सतीश चौबे) आज सुबह ओबरा तापीय परियोजना की 200 मेगावाट क्षमता की ग्यारहवी इकाई के ट्रांसफार्मर में सुबह साढे दस बजे अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी। सूचना पर पहुची सीआईएसएफ की अग्निशमन दल ने 45 मिनट के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया।
बताया जाता है कि 200 मेगावाट की ग्यारवीं यूनिट में 6.6 केवी की मोटर चलाने के दौरान दो फेज शार्ट कर गए जिससे लगभग दस गुना करेंट 15 एमवीए के यूनिट अक्जिलियरी ट्रांसफार्मर ए में प्रवाहित हो जाने के चलते अत्यधिक करेन्ट से ट्रांसफार्मर का टैंक फट गया जिससे भयंकर आग लग गयी। आग की चपेट में आने से पॉवर और कण्ट्रोल केबल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। आग की सूचना मिलते ही उप समादेष्टा ओ राजेन्द्र के नेतृत्व में सीआईएसएफ की टीम दो दमकलो के साथ आग बुझाने में लग गयी। लगभग 45 मिनट के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 180 मेगावाट लोड पर चल रही इकाई बन्द हो गयी । जिससे लाखो रूपयो के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal