चुर्क/सोनभद्र(संजय सिंह/दिनेश गुप्ता)विगत 14 वर्षों से सावन के महीने में नगर पंचायत चुर्क ,घुर्मा वार्ड नंबर 5 लेबर कॉलोनी शिव मंदिर के प्रांगण में बोल बम सेवा समिति द्वारा कांवरियों की सेवा करते आ रहे है। जिसमें भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी शिव मंदिर के पास शिव जी के सब परिवार की प्रतिमा रखकर झांकी सजाई गई है।

यहां पर भंडारे का आयोजन किया गया है ।यह भक्त भंडारा शुक्रवार शनिवार तक चलता है इन्हीं दिनों विजयगढ़ दुर्ग से बोल बम तथा डाक बम कांवरिया जल लेकर संकल्प करवा कर भोले की नगरी शिवद्वार जलाभिषेक करने के लिए रवाना होते हैं जो कि चुर्क होते शिवद्वार जाते हैं

जहां शिव मंदिर के पास बोल बम सेवा समिति द्वारा शिव भक्त कावंड़ियों की भक्ति भाव से सेवा की जाती है।
शुक्रवार की शाम लगभग हजारों की संख्या में बोल बम के नारे के साथ जत्था चुर्क होते हुए भोले की नगरी शिवद्वार के लिए रवाना हुआ इस दौरान बोल बम सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण जयराम वर्मा,विजय चौरसिया,सतेन्द सैनी,संत,वीरेंद्र यादव,नवीन यादव,गौरव सिंह,अरविंद चौरसिया,आदि लोग सुरक्षा व्यवस्था में चुर्क चौकी इंचार्ज राजेश सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal