क्षेत्राधिकारी द्वारा ओबरा थाना परिसर में वेलेंटियर सदस्यों कि बैठक

ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे) स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को सोशल मीडिया को लेकर क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा ने सम्मानित वालंटियर सदस्यों के साथ एक बैठक की।श्री वर्मा ने कहा कि पुलिस व आम जनमानस एक दूसरे से भली-भांति जुड़े रहें।समय-समय पर आम जनता पुलिस का सहयोग करती रहेऔर नागरिक-पुलिस के बीच बेहतर सम्बंध बने।इस उद्देश्य से ओबरा थाना द्वारा पुलिस वॉलिंटियर ग्रुप का व्हाट्सएप बनाया गया है।जिसमें क्षेत्र के पत्रकार, अधिवक्ता, वरिष्ठ नागरिक, समाज सेवी तथा आम जनमानस को जोड़ा गया है।उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को ग्रुप का महत्व समझाते हुए बताया कि सभी लोग बुद्धिमानी का परिचय दें।अफवाहों में शामिल न हो और अफवाहों को न फैलाएं।अनावश्यक तौर पर कोई भी कॉमेडी अथवा दुर्भावना वाले मैसेज ग्रुप में न फैलाएं।सकारात्मक बातों को शेयर करें।किसी भी स्थान पर कोई भी घटना दुर्घटना के बारे में जानकारी ग्रुप के माध्यम से अवगत करा सकते हैं।बैठक में ओबरा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, व्यापार मंडल संरक्षक आलोक भाटिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता विजय शंकर यादव, निशांत कुशवाहा, डिग्री कालेज प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार, रविन्द्र गर्ग, नवनीत अग्रवाल, सुमंत मौर्या, जगमन्द्र अग्रवाल, जगमन्द्र सेन अग्रवाल, नसीम खान, हरिओम विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान पति बिल्ली मारकुंडी महेश जायसवाल, अजीम खान आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Translate »