
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व केन्द्रीय कार्यालय के मार्गदर्शन में एनटीपीसी रिहंद के सीएसआर विभाग द्वारा टैबलेट कंप्यूटर प्रयोगशाला का उद्घाटन शनिवार को किया गया साथ ही बच्चों को नोट-बुक का वितरण भी किया गया । यह आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चरगोड़ा, मध्य प्रदेश में किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अपर महाप्रबंधक मा0 सं0 के एस मूर्ति ने फीता काटकर किया ।

उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षिका जुही राज द्वारा सभी बच्चों को टैबलेट कंप्यूटर के विषय में जानकारी दी गई । जिससे वे कंप्यूटर में प्रशिक्षित होकर अच्छे पद पर कार्य कर सकेंगे । इस अवसर पर श्री मूर्ति ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये कहा की प्रौद्योगिकी प्रयोग कर आप नयी ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते है।

कार्यक्रम का संयोजन सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद कुमार शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्राचार्य शिवशंकर विश्वकर्मा, शिक्षक कमलेश द्विवेदी, राम दयाल, शिक्षिका मीना महोबिया के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal