सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कसारी गांव निवासी रिंकू पुत्र गणेश सस्ते गल्ले की सरकारी दुकान पर राशन लेने गया लेकिन कोटेदार द्वारा राशन नही दिया गया।प्रार्थी रिंकू ने उक्त कोटेदार से कहा कि पिछले बार भी उसे राशन नही मिला था और इस बार भी उसे राशन नही मिल रहा है,
उसने कहा कि वह अत्यधिक गरीब है और घर मे खाने तक दिक्कत हो गई है।इस नाते उसे राशन दिया जाए,उसने कोटेदार के इस रवैये का विरोध किया तो कोटेदार कंचन केशरी पुत्र कालका केशरी,ज्ञानदास केशरी पुत्र कालका केशरी व जय किशन पुत्र कंचन केशरी ने रिंकू को गाली देते हुए मार-पीट सुरु कर दी चूंकि रिंकू अकेले था इस नाते वह कुछ नही कर सका और तीन लोगों ने उसे मार-मार कर अधमरा कर दिया।
उक्त मामला जब युवक मंगल दल के चतरा ब्लॉक प्रभारी चंद्रभान गुप्ता के संज्ञान में आया तो वो पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे और तहरी दी।थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित रिंकू का मेडिकल कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही गई।युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तक दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई है। यदि पीड़ित के साथ न्याय नही होता है तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।