गुरमा/सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र में करगरा मे शुक्रवार की रात तकरीबन ग्यारह बजे गृहिणी द्वारा भोजन बनाते समय अचानक सिलेंडर फट गया जिससे घर मे आग लग गयी और लाखो रुपयों का सामान कच्चे मकान मे जलकर खाक हो गया। संजोग ही रहा कि सिलेंडर फटने के दौरान गृहिणी व उसका परिवार घर के बाहर मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक करगरा निवासी इन्द्रप्रकाश की पत्नी बिन्दू देबी गैस सिलेंडर के चूल्हे पर खाना पकने को छोड कर घर से बाहर चली गयी उसी दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो कर कच्चे मकान मे आग लग गयी जो घर के एक हिस्सा धुँ धुँ कर जलने लगा जिससे उनके परिवार के लोग बाल बाल बच गये किंतु सिलेंडर ब्लास्ट व आँग लगने से घर मे रखा खाद्य पदार्थ गृहस्थी का सामान तकरीबन लाखों रूपये का जलकर खाक हो गया।गृह स्वामी द्वारा इसकी सूचना क्षेत्रिय लेखपाल व गैस एजेंसी संचालक को दे दी गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal