घोरावल-सड़क निर्माण को लेकर युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को घोरावल ब्लाक के सरौली गाँव में प्रदर्शन किया उन्होंने जर्जर सड़क का शीघ्र निर्माण कराये जाने की मांग की।चेतावनी दी यदि शीघ्र सड़क का निर्माण नही कराया गया तो वे आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।इस दौरान युवक मंगल दल के जिलामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि लगभग आठ वर्षों से इस सड़क का निर्माण नही हुआ है।इससे इस संपर्क मार्ग से जुड़े लगभग बिस गाँव के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।श्री दीक्षित ने बताया कि सरौली चट्टी से होते हुए बल्ली बियार के घर से मुड़कर खैराही मिर्जापुर संपर्क मार्ग को जोड़ता है। इस दौरान इसी बीच में जड़ेरूआ गाँव भी पड़ता हैं।जिसमे सरौली और जड़ेरूआ के बॉर्डर पर ध्वस्त पड़ी पुलिया के सम्बन्ध में दो नवम्बर को प्रदर्शन किया गया था जो कि अभी तक विभागीय उदासीनता के कारण पुलिया का निर्माण नही हो सका। वही सरौली चट्टी से खैराही तक के संपर्क मार्ग का हाल खस्ता है।सड़क पर बिच बिच में बड़ा बड़ा गड्ढा बना हुआ है।जिसके कारण आये दिन कुछ न कुछ घटनाए होती रहती हैं।एक तरफ सरकार गड्ढा मुक्त सड़क का बड़ा बड़ा दावा करती हुई नजर आती है।वही विभागीय अधिकारियों की लचर व्यवस्था के कारण सरकार की ये सारे वायदे फेल होते नजर आ रहे हैं।गड्ढा मुक्त की जगह गड्ढा युक्त सड़क देखने को मिल रही है।वही युवक मंगल दल के न्याय पंचायत सिरसिया ठकुराई के उपाध्यक्ष श्री रवि यादव व सचिव श्री रामजनम यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि इन अधिकारियो के वजह से सरकार की छवि भी धूमिल होती हुई नजर आ रही है।इस मौके पर अध्यक्ष अजित पटेल सुरेश राकेश शीतला रामजनम यादव कमलेश श्यामू भोलू रामलाल भगवानदास अजय सत्यम संजय अनीष गोपाल परमेश्वर इत्यादि लोग मौजूद रहे।