
जीवन मंत्र डेस्क।आज शनिवार होने के साथ चंद्रमा ज्येष्ठा नक्षत्र में है। वहीं सूर्य और और चंद्रमा की स्थिति से इंद्रनाम का योग बन रहा है। इसके अलावा आज दशमी तिथि सुबह 10 बजे तक रहेगी। उसके बाद एकादशी तिथि शुरू होगी जो कि रात अंत तक रहेगी। ये आनंददायिनी और शुभफल देने वाली तिथि मानी गई है। इसके देवता विश्वदेव हैं। इसे नंदा तिथि भी कहा जाता है। इस तिथि में कोई भी शुभ और महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं। उन कामों में सफलता भी मिलती है। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण काम विजय और गोधूलि मुहूर्त एवं चौघड़िया मुहूर्त देखकर किए जा सकते हैं।
अभिजीत मुहूर्त – ज्वेलरी, सम्पत्ति, नई मशीनरी और वाहन आदि खरीदी के लिए।
सुबह – 11:45 से दोपहर 12:20 तक
विजय मुहूर्त – नए व्यवसाय की शुरुआत कोर्ट-कचहरी के मामले और प्रतियोगिता की तैयारी के लिए
दोपहर – 2:30 से दोपहर 3:15 तक
गोधूलि मुहूर्त – कोई भी मांगलिक प्रसंग या पूजा-पाठ आदि के लिए
शाम – 07:02 से शाम 07:30 तक
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal