पी डब्लू डी विभाग की लापरवाही के कारण दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं ग्रामीण।
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)
बभनी।बभनी से छत्तीसगढ़ को जाने वाले अन्तराज्यीय मार्ग पर बभनी से आसनडीह के बीच साल भर पहले बनी सडक के किनारे पटरी की मिट्टी पहली बरसात मे ही कट कर जगह जगह बह गयी है हालात यह है कि मिट्टी कटकर पटरी से पक्की सडक मे सट गयी है व काफी गड्ढा हो गया है। जिससे वाहन चालको मे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है । खास कर जहाँ जहाँ सडक के किनारे रिंगवाल दिवाल बनाया गया है उन स्थानो पर खासकर ज्यादा पटरी कटकर बह रही है ।पोखरा के मधुघुटरा निवासी अोमप्रकाश गुप्ता पिन्टु रमेश आदि दुकानदारो व ग्रामिणो का कहना है कि कभी भी ऐसे जगहो पर पानी से कटकर बहे हुये पटरी वाले स्थानो को शासन प्रसासन द्वारा गम्भीरता से लेते हुये जल्द से जल्द मरम्मत नही कराया गया तो कभी भी गम्भीर घटना घट सकती है। ग्रामिणो ने सडक के पटरी का मरम्मत कराने की मांग को लेकर शासन प्रसासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।