
हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती माँ को दिलाये एहसास की वी है सबसे खास-
चोपन-स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान हर माह की 9 तारिक के तहत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में चिकित्सा जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चोपन चिकित्सा अधीक्षक आर.एन सिंह द्वारा किया गया। इसमें 212 गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सरकार ने कई सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं।डॉक्टर सुभाष(स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि तनिक सावधानी से बेहतर प्रसव कराया जा सकता है। प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में 9 तारिक को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया की महिलाओं को डिलवरी तक चिकित्सक से बराबर चिकित्सीय सलाह लेने के साथ समय समय पर जांच कराने का परामर्श दिया गया। इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं का वजन, लंबाई, ब्लड प्रेशर, पैथोलाजिकल,एचआईवी,बीपी,ब्लड शुगर टेस्ट के साथ अन्य जरूरी जांच की जाती है। अभियान के तहत ही उन्हें सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराने हेतु प्रेरित किया जाता है।
महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने कहा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की डॉक्टरों द्वारा विशेष सेहत जाँच की जाती है ताकि कोई भी जोखिम भरी स्थिति की संभावना हो तो उससे बचने के लिये समय पर अस्पताल पहुचाया जा सके। शिविर में डॉ शुभाष स्त्री रोग विशेषज्ञ, नर्स प्रीति कुमारी,सुषमा देवी,सुनील मौर्या बीसीपीएम,हेमलता,सीता सीएचओ,नीतू भास्कर, प्रिया एएनएम,रेणु पटेल उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal