प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया – हंडिया कोतवाली क्षेत्र के जगुआ सोधा गांव में आज शुक्रवार के दिन उपजिलाधिकारी सुरेंद्र यादव के साथ समाजसेवी अरुण तिवारी और ग्रामीणों ने बृक्षारोपण का कार्य किया।समाजसेवी अरुण तिवारी की अगुवाई में बृक्षारोपण का कार्य किया गया।जिसमें गांव- गांव घर -घर जाकर बृक्षारोपण का कार्य किया गया। समाजसेवी के द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है और समाजसेवी जी बधाई के हकदार है। बृक्षारोपण करने के बाद उपजिलाधिकारी ने कहा जिस प्रकार आभूषण औरत की सुंदरता बढ़ाते है उसी प्रकार पेड़ भी पृथ्वी के आभूषण के समान है पेड़ हमे फल,छाव, हवा, ऑक्सीजन, लकड़ी के काम आते है। समाजसेवी अरुण तिवारी ने कहा कि बृक्ष पृथ्वी के लिए बहुत ही ज़रूरी है बरसात के दिनों में पेड़ मृदाक्षरण को रोकता है गर्मी में छाव और फल भी देता है। वृक्षारोपण का कार्यक्रम सबसे पहले अभय दुबे उर्फ नायब दुबे के घर से प्रारंभ हुआ और फिर पूरे गांव में जगह जगह वृक्षारोपण का कार्य किया गया।उक्त मौके पर उपजिलाधिकारी के साथ – साथ समाजसेवी अरुण तिवारी, नायब दुबे, अजय यादव, मनोज सिंह, जॉनी ,प्रदीप कुमार चौरसिया, विकास ,अंकित, आकाश, समेत पूरे ग्राम वासियों ने भाग लिया और लगभग एक हजार से भी ज्यादा पौधरोपण कर गांव में एक नई पहल की शुरुआत की।