ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)हेलो किड्स विद्यालय में गुरूवार को ग्रीन डे व विद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।ग्रीन डे का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक ओबरा भाष्कर वर्मा ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो में पीजी से लेकर यूकेजी तक के बच्चो ने खूब धमाल मचाया।इस दौरान पर्यावरण से जुड़े खेल प्रतियोगिता, नृत्य, एकांकी आदि से जहा बढ़ते प्रदुषण पर कटाक्ष किया, वही बच्चो ने पेड़ो का मानव जीनव में महात्व पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया।ग्रीन डे के अवसर पर विद्यालय के शिक्षको के साथ सभी बच्चे हरे रंग के परिधान में नजर आये। बच्चो की एक के बाद एक प्रस्तुति ने लोगो का मंत्रमुग्घ कर दिया।पुरस्कार वितरण के बाद बच्चो को सम्बोधित करते हुये भाष्कर वर्मा ने कहा कि बच्चो को खेल खेल एक्टिविटी के द्वारा ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित कराना एक कला है।जिसका अनुकरण सभी विद्यालयो को करना चाहिये।बच्चे देखकर ज्यादा जल्दी सीख जाते है इसी पद्धति में बच्चो को पढाया जाना चाहिये।बच्चो को पढाई कभी भी बोझ नही लगना चाहिये यदि पढाई बच्चो को बोझ लगने लगी तो इसका मतलब साफ है कि अध्यापक अपने मिषन में फेल हो रहा है।जिससे बच्चा बढाई से दूर भागने लगता है।श्री वर्मा ने कहा कि नगर के लिये इस विद्यालय का प्रयास बहुत ही बेहतर है जो बच्चो को प्रैक्टिकल षिक्षा के अनुसार जो ज्ञान विद्यालय द्वारा दिया जा रहा है।उससे बच्चो की स्मरण शक्ति मजबूत होगी।अध्यापिका कु अनामिका विष्वकर्मा ने कहा कि बच्चे सबसे अधिक विष्वास अपने अध्यापक पर करते है उनके कहे एक एक शब्द उनके मन में घर कर जाता है।प्ले स्कूल के बच्चो को विद्यालयीय माहौल में ब्यवस्थित करना बहुत ही कठिन कार्य होता है।हमारे विद्यालय में सबसे पहले बच्चो को टायलेट मैनर से लेकर फूड मैनर तक सिखाया जाता है।इसके बाद एक्टिविटी के माध्यम से बच्चो को बहुत ही कम समय में ज्ञान अर्जित कराया जाता है।बच्चो को पढाते समय हमारे विद्यायल में इस बात का ध्यान रखा जाता है कि उन्हे पढ़ते समय यह प्रतीत नही होना चाहिये कि वे पढायी कर रहे है।उन्हे खेल विधि से रोचक ढग से पढा कर ज्ञान अर्जित कराना ही हमारे विद्यालय का उद्देष्य है।अन्त में प्रधानाचार्य नाहिद खान ने आभार प्रकट किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील यादव, खुर्शीद आलम, कृष्ण कान्त पाण्डेय, भानू प्रताप, कमलेष यादव, डा शबनम खान, आशिया, कुलदीप अग्रवाल, जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन शमशाद आलम ने किया।प्लेग्रुप में वषिंका केषरी, अनम शेख, नर्सरी में अराध्या दीपक,एलकेजी में जोया उजमा, तथा यूकेजी में बेलाल को पुलिस उपाधीक्षक ओबरा भास्कर वर्मा ने स्टूडेन्ट आफ दी मन्थ का खिताब दिया।वही प्लेग्रुप की बन्दना जायसवाल व आदर्ष जायसवाल ने सेप गारलैण्ड, सकलैन रजा ने मेकिंग पिरामिड, अयान खान ने मेंकिंग अप हाउस, अमार्या अग्रहरी ने मेकिंग पिरामिड व नर्सरी के रित्विक चैधरी मेकिंग पिरामिड, आकृति सिंह ने मेकिंग कप हाउस, पीहू अग्रहरी ने सेप गारलैण्ड तथा एलकेजी के आहिल खान मेकिग पिरामिड में बाजी मारते हुये स्टार स्पोर्टस का खिताब अपने नाम किया।सौम्या दूबे, अकिंत कुमार वर्मा, हुसैन कुरैषी,एरम साबिक, ऋषभ केषरी, असाज अराफात, अरमान कुरैषी, मिस्टी गुप्ता, अनन्या जैन, श्रेया गुप्ता ने स्क्रैप बुक पर हरे रंग की पेटिंग बनायी।