सोनभद्र। रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के शीतला मन्दिर और फ्लाई ओवर के पास 27 व 28 जून को हुई लूट का आज पुलिस ने खुलासा किया। इस लूट का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह बताया कि स्वाट टीम व रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने दण्डईत बाबा मंदिर के पास से दो बाइक के साथ चार नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तारहै ।

जिनमे माइकल सोनकर पुत्र तेजू सोनकर निवासी बभनौली , विशाल पाण्डेय पुत्र दरोगा पाण्डेय निवासी बुड़हर , बजरंगी केशरी पुत्र शिवबाबू केशरी निवासी बभनौली और अश्वनी दूबे पुत्र राजेश दूबे निवासी पकरी सभी रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ही है। पुलिस की पूछताछ में चारो अभियुक्तों ने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है ।

इनके पास से दो तमंचा , 3 कारतूस , दो बाइक पल्सर व अपाचे और लूट के 16000 नगद हुआ बरामद किया गया है। इन सभी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है जिसकी जांच किया जा रहा है और सभी को सुसंगत धाराओ में जेल भेजा गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal