गुरमा /सोनभद्र(मोहन गुप्ता) विश्व हिन्दू महासंघ सोनभद्र की मासिक बैठक बुध्दवार मारकुण्डी चकरिया टोला स्थित प्राथमिक पाठशाला के प्रागण में मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षअध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उक्त बैठक में संघ की मजबूती एवं सदस्यता अभियान पर विचार करते हुए आदिवासी बाहुल्य के दर्जनों लोगों को सदस्यता ग्रहण कराया गया ।तथा सबका साथ सबका विकास सम्बन्धित विकास कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए तमाम विषयो पर चर्चा की गयी ।
बैठक को सम्बन्धित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सबका विकास तभी सम्भव होगा जब हम सब मिल कर संगठित हो ।राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य मंत्री उ प्र शासन लखनऊ योगी आदित्य नाथ जी ने सबके विकास के लिए एक से एक योजनाओं को चालू कर चौमुखी विकास के लिए काफी तत्पर हैं।आने वाले समय में हमारा हिन्दूस्तान ग्रीन इन्डिया क्लीन इन्डिया होगा।स्वच्छ पर्यावरण के विकास से भारत देश उन्नति करेगा और विश्व पटल पर अपना एक पहचान बनायेगा।
किसी भी व्यक्ति की समस्या उसके निवारण के लिए संघ अपने माध्यम से शासन प्रशासन को त्वरित अवगत कराते हुए निदान कराने के लिए हमेशा संघर्षरत है।
इस मौके पर मुख्य रूप से संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी मनदीप सिंह महामंत्री राहुल सिंह ब्लाक अध्यक्ष चोपन बिरेन्द्र सिंह समेत वक्ताओ ने अपने अपने विचार रखे ।
उक्त मौके पर अवधेश गुप्ता नितिश कुमार गुप्ता अनिल गिरी जिलाजीत यादव शिवकेदार गुप्ता बच्चा सिंह महेन्द्र सोनी वरुण चौहान रामलाल अगरिया राजाराम गौङ रामसुरत अतवरिया शकुन्तला इत्यादि लोग उपस्थित थे।