सोनभद्र।पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में युवा भारत के महामंत्री योगी संकट मोचन के द्वारा बुद्धवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन करके योग प्राणायाम, आसन, एवं सूक्ष्म व्यायाम कराया गया।
सभी छात्र-छात्राओं से यह निवेदन योगी संकटमोचन ने किया कि आप सभी नियमित योग से जुड़े और योग को अपने आदत में सम्मिलित करें। अपने स्वास्थ्य को ठीक,निरोग व स्वस्थ रखें और अपने भाइयों- बहनों और माता-पिता को भी योग करने के लिए प्रेरित करें और निवेदन करें, ताकि आपको किसी प्रकार की औषधियों का प्रयोग ना करना पड़े। इसके लिए छात्र- छात्राओं को बताया गया जिसमें योगी संकट मोचन के द्वारा तमाम प्राणायाम जैसे भ्रस्तिका,प्राणायाम ,कपालभाति ,अनुलोम विलोम ,बाह्य प्राणायाम ,उज्जाई समेत आठो प्राणायाम के बारे में बताया गया और उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया ।
सभी छात्र- छात्राओं समेत इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यापक गण को भी योग कराया गया और कुछ महत्वपूर्ण आसन जैसे ताड़सन, बद्ध पद्मासन ,पद्मासन ,कोणासन, त्रिकोणासन ,हलासन ,मयूरासन, चक्रासन इत्यादि 50 प्रकार के रोगानुसार आसनों के बारे में बताया और करके दिखाया गया
और साथ-साथ सभी को कराया गया इसमें उपस्थित छात्र छात्राओं में अंकिता पाल, प्रीति पांडेय,साक्षी त्रिपाठी,कृर्ति निषाद,अंकिता मौर्या,सुष्मिता यादव,साधना,सिंह,मोनिका सिंह,श्रद्धा सागर,नंदिनी,सुधा,आरजू ,आसुसतोष तिवारी,सोमनाथ,औरन कुमार,अमित यादव,वीरेंद्र कुशवाहा,सत्यम सिंह,शशिकांत यादव,आदित्य आर्यन,अनुज,कुलदीप,इसी प्रकार से लगभग 150 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे और कुछ अध्यापक भी उपस्थित रहे जैसे अभिनव सिंह,हरीश उपाध्याय और अंततः समापन मंत्रोच्चारण ॐ के उच्चारण और गायत्री मंत्र के साथ सिंघासन,हस्यासन,तालिवादन के साथ समापन किया गया।